


नवगछिया : पशु व्यवसाई से लूट मामले में प्राथमिकी रंगरा ओपी में दर्ज की गई है. बताया गया कि रंगरा ओपी के के मुरली पुलिस कैंप के पास पशु व्यवसाई जहांगीपुर बैसी निवासी मु. आबिद आलम, मु. जुबेर नदाफ को हथियार का भय दिखाकर 60 हजार रूपये लूट लिया था. पशु व्यवसाई डुम्मर हाट से पशु को बेच कर लूट रहे थे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है

