बिहपुर – लत्तीपुर के पशुपालक सूरज यादव की हत्याकांड मामले में बड़े भाई राजकुमार यादव के लिखित आवेदन पर नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें लत्तीपुर के कुख्यात बदमाश पप्पू यादव व सकला यादव समेत 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.आवेदन में पुरानी रंजीश और भैस चराने को लेकर कुछ दिन पूर्व हुआ विवाद बताया गया है.ज्ञात हो की गुरुवार की रात.
लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी पशुपालक सूरज यादव की गरैया बहियार में दस की संख्या में आये बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था.इधर पशुपालक सूरज यादव की हत्या के दूसरे दिन मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.मृतक के घर दूसरे दिन भी चूल्हा नही जला.वहीं मां कुसमा देवी व पत्नी कोमल देवी का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा है.
परिजन टकटकी लगा कर दरवाजे की ओर देख रहे है की अब सूरज आवाज देगा.वहीं मुहल्ले की महिलाएं परिवार को शांत कराने में जुटी है.वहीं नदी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. जल्द घटना में शामिल बदमाश सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा.ताकि कोसी दियारे में किसान भयमुक्त होकर खेती और पशुपालन कर सकेंगे.