


नवगछिया के खरीक बाजार शिवगंज टोला निवासी पशुपालक अवधेश यादव उर्फ अवधी की हत्या मामले में खरीक पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी कर घटना के मुख्य आरोपी तेलघी निवासी मुकेश सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.जबकि अन्य दो नामाजद अभियुक्त की गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया ।

