नवगछिया : कटिहार से सोनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया जीआरपी पुलिस ने शव को नवगछिया स्टेशन पर उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।
शव के पास मिले सामान
मृतक युवक के शरीर पर काली पैंट, ब्लू टी-शर्ट और कंबल था। उसके पास बिस्कुट का टुकड़ा, भुजिया और दो पानी की बोतलें मिलीं। एक बोतल में गंदा पानी था, जबकि दूसरी बोतल में ताजा पानी था। इन सामानों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि यह घटना नशा खुरानी गिरोह का काम हो सकता है, जिसने युवक को नशा खिलाकर लूटपाट की।
पुलिस का बयान और घटना का विवरण
नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि कटिहार से सोनपुर के बीच चलने वाली 63305 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल ट्रेन में यात्रियों ने शव को कटरिया स्टेशन के पास देखा। इसकी सूचना तुरंत नवगछिया जीआरपी को दी गई। पुलिस ने शव को नवगछिया स्टेशन पर उतारकर पहचान के प्रयास किए, लेकिन मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या सामान बरामद नहीं हुआ।
मौत के कारणों पर असमंजस
पुलिस ने संभावना जताई है कि युवक की मौत ठंड लगने से भी हो सकती है। हालांकि, शव के पास मिले सामान और स्थिति नशा खुरानी गिरोह की गतिविधि की ओर इशारा कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
यात्रियों से नहीं मिली जानकारी
यात्रियों ने यह नहीं बताया कि मृतक किस स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा था। शव को पहचान के लिए कुछ समय तक स्टेशन पर रखा गया, लेकिन कोई वारिस नहीं आया। पुलिस ने कहा कि यदि पहचान नहीं हो पाती है, तो शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
नशा खुरानी गिरोह की बढ़ती घटनाएं
ट्रेनों में नशा खुरानी गिरोह की बढ़ती घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।