भागलपुर/निभाष मोदी
नीरा व्यवसाई की आवाज बुलंद करेंगे विधायक अजीत शर्मा, मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे इनकी आवाज
भागलपुर,बरारी मोहल्ले के पासी टोला के रहने वाले पासी समाज के लोग कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने अपनी गुहार नगर विधायक के सामने रखी। इन लोगों का कहना है कि उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार इन लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। जबकि सरकार के द्वारा नीरा उतारकर एजेंसी को देने की बात सरकार के द्वारा की गई थी और एजेंसी के द्वारा इसका उत्पादन किया जाना था। लेकिन एजेंसी के द्वारा यहां नीरा नहीं लिया जाता है और ना ही नीरा बेचने का कहीं कोई जगह चिन्हित किया गया है।
जहां जाकर वह नीरा बेच सकें।वही जब यह लोग नीरा उतार कर घर लाते हैं तो उत्पाद विभाग के द्वारा इन्हें पकड़ कर जेल भेज दिया जाता है, और नीरा को शराब बताया जाता है। इन लोगो का कहना है कि कई पीढ़ी से इन लोगों का परिवार इसी काम में लगा हुआ है। वहीं अगर यह लोग यह काम नहीं करेंगे तो अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे। वही विधायक ने बताया कि इसको लेकर वह मुख्यमंत्री और उत्पाद विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे की इन लोगों को परेशान नहीं किया जाए, और एजेंसी इन से नीरा ले और अगर एजेंसी ऐसा नहीं करती है तो ऐसी एजेंसियों पर कारवाई की जाए।