नवगछिया : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 निवासी सह नवगछिया भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की पत्नी पूनम कुमारी बुधवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गईं। पूनम ने पति विनोद कुमार मंडल सहित सास, ससुर, गोतनी, भैसुर और अन्य ससुरालवालों पर बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है।
पत्रकारों से बात करते हुए पूनम ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने पहले स्थानीय थाना, नवगछिया एसपी और जिला अधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन कहीं से भी न्याय नहीं मिला। अंततः बुधवार को वह अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ एसपी कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गईं। पूनम ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वह धरने पर बैठी रहेंगी।
पूनम ने अपने पति विनोद कुमार मंडल पर एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है और बताया कि ससुराल वाले उन्हें और उनके पुत्र को भोजन और खर्च नहीं देते हैं। उन्हें लाठी-डंडे से मारपीट कर घर से भगा देते हैं। उन्होंने पति पर राजनीतिक दलों के नेताओं से पैरवी कर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है। पूनम ने बताया कि उनके पति फर्जी तलाक पत्र बनवाकर उन्हें और उनके नाबालिग पुत्र को बेघर करने का प्रयास कर रहे हैं।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने पीड़िता को न्याय का आश्वासन देकर घर भेज दिया।