गोपालपुर – वैश्विक महामारी कोराना के कहर के कारण नौ महीने बाद उच्च विद्यालयों में कोरोना गाइड लाइव के अनुसार पठन पाठन सोमवार से शुरू किया गया. प्रोजेक्ट कन्या इन्टर विद्यालय सैदपुर के प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि पूर्व में ही विद्यालय को सेनिटाईज करवा गया था. विद्यालय की छात्राओं के बीच दो -दो मास्क का वितरण किया गया है तथा सोशल डिसटेंश के अनुसार छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है.
सभी छात्राओं को अपने -अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लाने हेतु फार्म उपलब्ध करवा दिया गया है. नवम कक्षा में 89 दशम में 13, ग्यारहवीं में 31 व बारहवीं में 53 छात्राएँ उपस्थित हुई थीं. उच्च विद्यालय सैदपुर में स्मार्ट क्लास में सोशल डिसटेंश के अनुसार छात्रों को बैठा कर पढाया जा रहा था. शिक्षकों ने बताया कि मास्क आज विद्यालय नहीं पहुंच पाया है. जिस कारण छात्रों के बीच मास्क का वितरण मंगलवार को कर दिया जायेगा. वर्ग कक्ष को सेनिटाईज कर दिया गया है.