


महिला पुलिस पदाधिकारियों के दरबार का चक्कर लगा रही
पति, सास, भैंसुर, देवर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
नवगछिया : पति की प्रताड़ना से परेशान महिला पुलिस पदाधिकारियों के दरबार का चक्कर लगा रही है. पीड़िता बेगूसराय जिला बछवारा थाना चमथा के रामकरण सिंह की पत्नी प्रीति कुमारी है. पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना के थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बतायी कि मेरी शादी 14 जुलाई 2019 को धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर समस्तीपुर में रंगरा थाना कोशकीपुर निवासी कृष्णानंद सिंह का पुत्र अमित राठौर से वैदिक हिंदू रीति रिवाज हुई थी.

शादी के बाद जब ससुराल गयी, तो पिता ने उपहार स्वरूप सोने का टीका आठ आना भर, चांदी का चेन एक भर, सोने का मंगलसूत्र चार आना, चांदी के जेवर 20 भर, आठ लाख रुपये उपहार स्वरूप दिया था. जब ससुराल गयी, तो चार माह तक ठीक से रही. इसके बाद पति अमित राठौर सास लक्ष्मी देवी, भैंसुर पंचानंद सिंह, देवर अजेश राठौर, बुलेट बाइक व तीन लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे. जब मैंने असमर्थता जतायी, तो प्रताड़ित करते रहे. 29 मार्च 24 को रात लगभग नो बजे मेरे पति, सास, भैसुर, देवर, गोतनी सोनी देवी, प्रियंका देवी गाली गलौज करने लगे. जब मैेने गाली गलौज करने से मना किया, तो पति मेरा बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया.

जान मारने की नीयत से गला दबाने लगे. अन्य लोग लात घूसं से मारने लगे. हल्ला गुल्ला होने पर अगल-बगल के बहुत सारे लोग जमा होने पर लक्ष्मी देवी ने मेरे पहने सोने व चांदी के सभी जेवर खोल कर धमकी दी कि जब तक बुलेट बाइक व तीन लाख रुपये अपने पिता से मांग कर नहीं लायेगी, तब तक तुम्हें नहीं रखेंगे. अन्यथा जान से मार कर कोसी नदी में बहा देंगे. पीड़िता का आवेदन महिला थानाध्यक्ष ने यह कह कर लौटा दिया कि प्राथमिकी नवगछिया महिला थाना में दर्ज नहीं होगी. आप का मायका बेगूसराय में है, वहां जाकर थाना में आवेदन दीजिए ।

