एक लाख साठ हजार रूपीए में बेचने का लगाया आरोप
पीड़ित पति ने झंडापुर थाना में दिया आवेंदन
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर निवासी मदन सिंह पिता लूटन सिंह ने सोमवार को सात माह से लापता पत्नी की बरामदगी को लेकर तथा पत्नी को मानव तस्करों के हाथों लाखों रूपीए में बेच देने का आरोप लगाते हुए झंडापुर थाना में आवेंदन दिया है। पड़ोस के ही चार लोगों को अभियूक्त बनाते हुए आवेंदन में लिखा है कि मेरी पत्नी नेहा देवी सात माह पूर्व खगरिया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के लतामबारी भोजुआ स्थित अपने मायके गई थी। मदन सिंह परदेश में मजदूरी करता है। पत्नी नेहा देवी घर मे अकेली रहती थी।
लिखा है कि इस बीच पड़ोस के बुधो साह पिता बुल्ला साह, बुल्ला साह पिता स्व परमानंद साह, बिंदु देवी पति बिल्ला साह, निशु देवी पति बुधो साह उपरोक्त सभी साकिन थाना झंडापुर, जिला भागलपुर का निवासी है। आवेंदन के अनुसार अभियूक्तगण काफी समय से गरीब, विक्षिप्त एवं निःसहाय महिलाओ एवं लड़कियों को बेचने का काम करता है। उपरोक्त अभियुक्तों ने मायके से मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर यूपी में बेच दिया है। एक लाख साठ हजार रूपीए में बेचने की बात सामने आ रहा है। इसकी जानकारी नेहा देवी ने पति के मोबाइल पर दिया। नेहा ने पति को बताया कि मुझे यहां पर खरीदकर किसी ने लाया है मुझे यहां से ले जाइए। जिसके बाद पीड़ित पति आवेंदन लेकर झंडापुर थाना पहुंचे। मदन सिंह ने पत्नी की शकुशल बरामदगी को लेकर प्रशासन से गुहार लगाया है। झंडापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष धनजी सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नही है, आवेंदन प्राप्त नही हुआ है। आवेंदन मिलने पर जांचोपरांत अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।