


भागलपुर के कचहरी चौक पर शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पति अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा, जबकि पत्नी उससे दूर रहने की जिद पर अड़ी रही।
जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी 2018 में अभिभावकों की रजामंदी से हुई थी। पति नवगछिया के भवानीपुर का रहने वाला है, जो वर्तमान में हरिद्वार में रहता है, जबकि पत्नी भागलपुर के एक लॉज में रह रही है। पति का ससुराल रामपुर डीह में है।
घटना के दौरान पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अब शादीशुदा नहीं लगती। वह न तो उसके साथ रहना चाहती है और न ही मांग में उसके नाम का सिंदूर लगाती है। वहीं, पत्नी ने अपने परिजनों से फोन पर बात करते हुए कहा कि उसका पति उसे परेशान कर रहा है और गुस्से में बोली कि वह उसे मार भी सकती है।

पति ने बताया कि शादी के बाद उनके बीच अक्सर अनबन होती थी, जिसके चलते मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। बाद में मामला सुलझ गया, लेकिन अब पत्नी फिर से उससे अलग रहना चाहती है। पति ने कहा कि जब वह पत्नी से मिलने आया तो वकील से हुई बात पूछी, जिस पर पत्नी भड़क गई और सड़क पर तमाशा करने लगी।
पत्नी ने इस पर कहा कि यह उनका निजी मामला है और वे खुद इसे सुलझा लेंगे। पति ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी उसके माता-पिता के साथ रहने को तैयार नहीं थी। ऐसे में उसने पत्नी से अलग रहने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अब दोनों के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।
घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों वहां से धीरे-धीरे निकल गए।
