


नवगछिया के पकरा में घटी घटना
पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान रंजन कुमार पिता- धूलो मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
घरेलू विवाद बना जान देने की वजह

रंजन कुमार की शादी वर्ष 2017 में गोपालपुर में बुधुचक के दहोगी सिंह की बेटी पूजा कुमारी से हुई थी। शादी के बाद दोनों का दांपत्य जीवन ठीक चल रहा था, लेकिन हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच अनबन हो रही थी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद रंजन ने अपने घर में ही फांसी लगा ली। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया।
चार छोटे-छोटे बच्चे हुए अनाथ
मृतक रंजन कुमार के चार छोटे बच्चे हैं— आनंद कुमार (7 साल), आदित्य (3 साल), और दो बेटी साक्षी और श्रेया हैं म पिता की मौत के बाद बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी परिवार पर आ गई है।

मृतक के छोटे भाई की पढ़ाई जारी
रंजन कुमार के परिवार में उसके माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई सनोज कुमार है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है। घर में रंजन ही मुख्य रूप से कमाने वाला था, ऐसे में उसकी मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है।
पत्नी का मायका बुधुचक में
मृतक की पत्नी पूजा कुमारी का मायका बुधुचक गांव में है। उनके पिता का नाम दहोगी सिंह है। शादी के बाद वह ससुराल नवगछिया के पकरा वार्ड 8 गोडीहरी टोला में रह रही थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे असली कारण क्या था।

