


नारायणपुर के भवानीपुर थाना में गुरूवार को एक महिला ने अपने पति समेत सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत चिरौरी टोला भवनपुरा बासा वार्ड नंबर दस निवासी रामचंद्र दास की पुत्री काजल कुमारी ( 24 ) ने भवानीपुर पुलिस को बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से पांच वर्ष पहले भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल निवासी विद्यानंद तांती का पुत्र छतीश कुमार (27) से हुई थी. मेरे पिता ने दहेज के रूप में दो लाख पच्चीस हजार रूपया सोना- चांदी वगैरह दिया था.

शादी के एक वर्ष बाद ही दहेज में मोटरसाइकिल व दो लाख रूपया की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा. मारपीट करने के साथ-साथ जरूरत की सामान देना बंद कर दिया है. इसी वर्ष 15 सितंबर को घर में बंद कर हत्या का प्रयास किया. वार्ड सदस्य द्वारा मायके पक्ष को सूचित करने पर 21 सितंबर को मायके वाले उसे मायका ले गये.मामले में भवानीपुर थाना में आवेदन देकर पति छतीश कुमार, सास अंजनी देवी व ससुर विद्यानंद तांती के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

