भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति से बेवफाई कर प्रेमी से शादी कर ली, लेकिन अब प्रेमी भी उसे अपनाने से इंकार कर रहा है। यह मामला प्रेमिका प्रीती कुमारी (28) का है, जो पहले अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश थी, लेकिन प्रेमी सुभाष की धमकियों और ब्लैकमेलिंग के बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी से शादी कर ली।
प्रीती की शादी मिथिलेश कुमार से हुई थी, जो एक रेलवे अधिकारी हैं, और उनके दो बच्चे भी थे। लेकिन प्रेमी सुभाष की लगातार धमकियों ने प्रीती को मजबूर कर दिया और उसने सुभाष से किराए के मकान में शादी कर ली। लेकिन कुछ दिन बाद सुभाष ने भी उसे छोड़ दिया और अब वह न तो प्रीती के पास रहना चाहता है, न ही उसे पैसे भेजता है।
अब, जब प्रीती ने सुभाष के घर जाकर हंगामा किया तो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को तिलकामांझी पुलिस के हवाले कर दिया। प्रीती अपने प्रेमी सुभाष के साथ रहने की जिद कर रही है, जबकि सुभाष इसे नकार रहा है और कह रहा है कि बच्चा उसका है, वह क्यों उसे रखे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के बीच विवाद का समाधान खोजने की कोशिश कर रही है।
यह मामला इस बात का प्रमाण है कि प्यार की खातिर किए गए फैसले कभी-कभी किसी के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। अब देखना यह होगा कि प्रीती को न्याय मिल पाता है या नहीं।