भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की महिला सरिता देवी, जो चार बच्चों की मां है, पति की प्रताड़ना से परेशान होकर घर से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला 18 दिसंबर को शौच का बहाना बनाकर घर से निकली और सीधे अपने मायके सबौर पहुंची।
महिला के पति ने गोराडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि सरिता बेटे के लिए कपड़ा खरीदने बाजार गई थी, उसी दौरान वह फरार हो गई। हालांकि, 20 दिनों बाद जब सरिता अपने मायके पहुंची, तो उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए।
सरिता का कहना है कि उसका पति उसे लगातार मारता-पीटता था और प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर उसने शौच का बहाना बनाकर घर छोड़ने का फैसला किया। फिलहाल, पति भी सरिता के मायके पहुंच चुका है और पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।
सरिता ने अपने पति के घर वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं, पति अपनी सफाई देते हुए मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटा है। यह पारिवारिक विवाद अब हाई-वोल्टेज ड्रामा बन गया है, जिसे लेकर गांव और परिवार के लोग भी हैरान हैं। मामले को सुलझाने के लिए परिजनों द्वारा मध्यस्थता की जा रही है।