परवत्ता थाना क्षेत्र के जपतैली गांव में पति से हुए मामूली विवाद के बाद महिला ने आक्रोश में आकर घर के कमरे में बंद होकर साड़ी फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है मृतक महिला जपतेली निवासी राजेश राय की पत्नी संगीत देवी 36 वर्ष है. महिला के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस मौके पर जपतेली गांव पहुंची. जहां पुलिस ने घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगो से पूछताछ की एवं मृतक महिला के मेयके वालो को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर महिला के मेयके मुंगेर जिले के बिसनपुर दियारा निवासी मृतक महिला के भाई गोपाल सिंह सहित अन्य परिजन जपतेली पहुंचे। जहां पर मृतक महिला के मेयके वालो ने भी घटना की पूरी जानकारी ली. पूछताछ के बाद परबत्ता थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया है। मृतिका के पति सहित ससुराल वाले परिजनों ने बताया कि देर रात सभी खाना खा कर सोये थे. सुबह जगे तो देखा कि संगीता साड़ी के सहारे छत की सीलिंग से लटक रही थी। परिजनों ने संगीता को नीचे उतारा तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना के संदर्भ में मृतक की नो वर्षीय पुत्री रानी ने बताया कि रात में पापा ने मेरे चचरे भाई अविनाश जो तीन वर्ष का है उसे गोद मे लेकर घर पे आया था. इस दौरान मां ने कहा कि यह अगर बिछावन गंदा करेगा तो कौन साफ करेगा. इस बात को लेकर दोनो के बीच बताबाती हो गई इसके बाद सब लोग खाना खाया. पापा घर के बरामदे पर सो गए और मेरी मां कमरे का दरवाजा बंद कर सो गई. सुबह जब हम लोग जागे तो कमरे का दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला. खिड़की देखा तो मां फंदे से लटक रही थी इसके बाद घर के कमरे का दरवाजा किसी तरह खोल कर आनन फानन में उसे नीचे उतारा लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि घटना के संदर्भ में मृतक के भाई मुंगेर जिले के बिशनपुर देहरा निवासी गोपाल सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक महिला को एक पुत्र कुणाल कुमार जो आई टी आई कर रहा है. जो भगालपुर रहकर पढ़ाई कर रहा है. दो पुत्री रानी कुमारी एवं पूजा कुमारी है. दोनो पुत्री गांव में ही मां के साथ रहती थी. महिला की मौत से तीनों बच्चों के सर से मा की आँचल का साया उठ गया है. इस घटना से गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.