प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधि पांडे के निरीक्षण की तिथि निर्धारित होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया उत्तम कुमार ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया.उन्होंने प्रखंडस्तरीय अधिकारियों से सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया.
उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बनाये गये कचरा प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया.भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत मजदूरों को जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड उपलब्ध कराने का प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से बच्चों को मिलने वाली पोशाक राशि की जानकारी ली.
सीडीपीओ ने उन्हें 115 केन्द्रों पर पोशाक राशि वितरण किये जाने की जानकारी ली.उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वय से विभागीय जानकारी ली.उन्होंने मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण कर पीओ से विभिन्न तरह की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया.मौके पर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी,अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ओमप्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार व सीडीपीओ हेमा कुमारी वगैरह की उपस्थिति देखी गयी.