बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की सूचना से डॉक्टर उबरे भी नहीं थे कि एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना उन तक पहुंची। इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
पटना में मंगलवार को कुल 208 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जिले में संक्रमितों की संख्या कुल संख्या 2281 हो गई है। संक्रमितों में भाजपा कार्यालय के 24 लोग, पीएमसीएच के 25, एम्स पटना के 28 व पटना सिटी से 19 शामिल हैं। वहीं, एम्स पटना में कुल 10 मरीजों की मौत हो गई, इनमें पांच कोरोना संक्रमित थे, जबकि पांच की रिपोर्ट बुधवार को आएगी। मृतकों में तीन पटना के थे। इनमें पीएमसीएच के डॉक्टर एनके सिंह, गृह विभाग के पूर्व अपर सेक्रेटरी उमेश प्रसाद रजक और जगदेवपथ के रवि कुमार (52) शामिल हैं।
पीएमसीएच में 13 चिकित्साकर्मियों समेत 25 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे कैंपस में डर का माहौल है। डॉक्टर और कर्मी बुरी तरह से सहमे हुए हैं। प्राचार्य डॉक्टर बीपी चौधरी ने बताया कि मंगलवार को कुल 329 सैंपलों की जांच हुई। इनमें 25 संक्रमित पाए गए। वहीं एम्स पटना में भर्ती कुल 25 संक्रमितों में से 8 पटना के अलग-अलग इलाके के हैं। इनमें एग्जीबिशन रोड स्थित मां भवानी शारदालय अपार्टमेंट में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा भागवतनगर, कंकड़बाग, दीघा, राजीवनगर, कदमकुआं, रूपसपुर, नौबतपुर, दुल्हिनबाजार से भी संक्रमित मिले हैं।
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो कर्मी और तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा दूसरा इंटर्न है। अन्य संक्रमितों में एक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सहायक, जबकि दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है। तीन संक्रमित मरीजों में से एक दानापुर, एक सिपारा और एक दीघा इलाके का है।