राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस बीच गुरुवार को पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सिंग स्टॉफ हड़ताल पर चले गएं। संविदा पर तैनात नर्सिंग स्टॉफ अपनी नौकरी स्थाई करने की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने वहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है। गेट पर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है ताकि बाहरी लोग अनावश्यक रूप से एम्स में नहीं कर पाएं।
एम्स में पांच लोगों ने प्लाज्मा दान किया
कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाने के लिए एम्स पटना में पांच लोगों ने प्लाज्मा दान किया। इनमें से तीन लोग पटना कमिश्नर के प्रोत्साहन से जबकि दो लोग स्वयं पहुंचे थे। एम्स ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नेहा सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को इनका प्लाज्मा बैंक में जमा किया गया। डॉ. नेहा ने बताया कि सभी दाताओं को एम्स की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। उन्होंने स्वस्थ हो चुके कोरोना संक्रमितों से प्लाज्मा दान करने की अपील भी की। कहा कि दान करने के इच्छुक लोग एक दिन पहले आकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वैसे जिस दिन दान करना हो, उस दिन सुबह के नौ बजे से 11 बजे तक आने से दाताओं को ज्यादा सहूलियत होगी।
444 लोगों की जांच में 108 मिले कोरोना संक्रमित
पटना में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई जांच में 25 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए हैं। पटना शहरी क्षेत्र के 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को 444 लोगों की जांच की गई, जिनमें 108 लोग संक्रमित पाए गए।
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को 594 थर्मल स्क्रीनिंग, 444 एंटीजन टेस्ट किया गया, जिनमें 108 व्यक्ति पॉजिटिव तथा 336 व्यक्ति निगेटिव पाए गए। डीएम सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाली जांच कर खुद निगरानी करें।
अस्पतालों में की गई थर्मल स्क्रीनिंग
आलमगंज 35, बड़ी पहाड़ी 20, चांदपुर बेला 29, दीघा मुसहरी 13, पूर्वी लोहानीपुर 35, दाउदपुर बगीचा 29, गर्दनीबाग ( 6 सी )22, गुलजारबाग 52, झाखरी महादेव 30, जयप्रभा 101, कंकड़बाग 64, मारूफगंज 18, पोस्टल पार्क 21, रुकनपुरा 40, संदलपुर 10, सचिवालय 48, व पश्चिमी लोहानीपुर 27।