


बिहपुर- शनिवार को पटना जाने के दौरान बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र का तवेरा गाड़ी खगड़िया जिले के महेशखूंट एनएच 31पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।मिली जानकारी के अनुसार चलती गाड़ी का पहिया खुल कर निकल गया.हांलाकि गनीमत रही की वाहन में सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ.विधायक को हल्की चोट आई.उसके विधायक गाड़ी को दूसरी गाड़ी से पटना रवाना हो गये.
