


नवगछिया : पटना के होटल से जमुनिया पंचायत के मुखिया की बेलोरो गाड़ी पटना के होटल से चोरी. नवगछिया प्रखंड के जमुनिया पंचायत के मुखिया संजय सिंह की बेलोरो गाड़ी एक्जीवीशन रोड स्थित टालसन होटल से चोरी हो गया. मुखिया ने बताया कि होटल में रूम बुक करवा कर हम लोग रूके हुए थे. होटल के गार्ड ने बोला कि गाड़ी होटल के बाहर लगवा दिजिए. सुबह रूम से निकले तो गाड़ी वहां पर नहीं थी. इस संबंध में गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है.

