भागलपुर में एनएसयूआई ने पटना में बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन के समीप एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, और बीपीएससी चेयरमैन का पुतला जलाकर विरोध जताया।
एनएसयूआई के नेता अमन कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दे रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार छात्रों की समस्याओं को सुनने की बजाय पुलिस के बल पर उन्हें खदेड़ रही है।
कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के दौरान बीपीएससी चेयरमैन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। अमन कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली अब सामान्य बात हो गई है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि परीक्षा को रद्द कर पुनः पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाए।
एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने छात्रों की मांगों को अनदेखा किया, तो पूरे बिहार में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। जरूरत पड़ी तो कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाकर बिहार बंद का भी ऐलान किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि सरकार को छात्रों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।