भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने नवगछिया प्रखंड के ठाकुरजी कचहरी टोला में हो रहे कटाव का जायजा पटना से आयी उड़नदस्ता टीम के साथ लिया. उड़नदस्ता टीम में मो कमरुल आफरीन व प्रफुल्ल कुमार थे. उड़नदस्ता टीम ने कटाव का जायजा लिया. इस संबंध में वहां के ग्रामीणों से बात की. टीम के समक्ष जल संसाधन विभाग की ओर से जारी फ्लड फाइटिंग कार्य की अनियमितता उजागर हुई. बताया गया कि कटाव निरोधी कार्य कम क्षेत्र में हुआ है. इससे कटाव रोकना मुश्किल होगा.
इस आशय की रिपोर्ट जल संसाधन विभाग को सौंपी जायेगी. इस संबंध में सांसद ने बताया कि पांच जुलाई को भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान कटाव स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. वहां के ग्रामीणों से बात भी की थी. बचाव कार्य के लिए विभाग को लिखे भी थे. सांसद ने आगे कहा है कि जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कटाव निरोधी के नाम पर केवल खाना पूर्ति की है.
सांसद ने बाबा बिसुराउत सेतु के दक्षिणी छोर पर हो रहे कटाव को भी देखा. मौके पर पुल निगम के इंजीनियर भी मौजूद थे. पुल निगम के इंजीनियर ने बताया कि वहां बोल्डर पिचिंग हुआ है. कटाव से पुल को नुकसान नहीं होगा. मौके पर पंचायत के मुखिया नरेश सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे. सांसद ने ग्रामीणों को शीघ्र ही कटाव निरोधी कार्य आरंभ करवाने का अश्वासन दिया.