


- रात में पत्नी तो दिन में पत्नी के वियोग में पति का हुआ देहांत
नवगछिया – हिंदू धर्मों में मान्यता हैं पति पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता होता हैं ये वाकई सच भी हैं. बहुत कम ही देखने को मिलता है. पति पत्नी का एक ही तिथि को एक ही समय देहांत हो जाना ये अजीब संयोग कहे या विधि का विधान.
ढोलबज्जा ग्राम कचहरी क्षेत्र के ढोलबज्जा बस्ती में स्वर्गीय शिक्षक विजय कुमार की माता गुजो देवी का देहांत रात्रि एक.

बजकर 45 मिनट में हो गया दिन में अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट ले जाया गया. जैसे ही पोते द्वारा मुखाग्नि दिया गया. इनके पति सुरेश साह उम्र 80 वर्ष भी अपना शरीर छोड़ गए. वे बार बार कह रहे थे, मेरी पत्नी अकेले ईश्वर के पास गई हैं वो कैसे रहेगी मुझे भी जाना हैं और दोपहर 1बजकर 45 मिनट पर देहांत हो गया. दोनों का अंतिम संस्कार शंकरपुर शमशान घाट पर एक ही चीता पर किया गया. मुखाग्नि इनके एकमात्र पुत्र विजय कुमार के बेटे ने दिया.
