5
(5)

भागलपुर से प्रदीप विद्रोही

कहलगांव (भागलपुर)। कहलगांव नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी मो. बेलाल के 34 वर्षीय पुत्र नसीम उर्फ मो. कल्लू ने सोमवार को अवसाद में आकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना दिन के लगभग तीन बजे की बताई जा रही है, जब कल्लू ने अपने घर की छत में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।

आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। जब परिजन घर पहुंचे तो कल्लू को फांसी के फंदे से लटका पाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

छह साल पहले हुई थी शादी, पत्नी के छोड़ने से था दुखी

परिजनों ने बताया कि कल्लू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। करीब छह साल पहले उसकी शादी शहर के पठानपुरा मोहल्ले में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। लगातार विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई और वापस नहीं लौटी। इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने पंचायती कर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। पत्नी के छोड़ जाने के बाद से ही कल्लू मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और धीरे-धीरे वह अवसाद में चला गया।

मां के निधन के बाद और गहरा गया था अवसाद

परिजनों ने बताया कि कल्लू की मां का निधन दो साल पहले हो चुका था। मां की मौत के बाद से वह और अधिक अकेला महसूस करने लगा था। पत्नी और मां दोनों के बिछोह ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया था। कल्लू की कोई संतान भी नहीं थी, जिससे वह और अधिक उदास रहने लगा था।

पुलिस कर रही है जांच

घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही थी।

स्थानीय लोगों में शोक की लहर

इस घटना से मोहल्ले में शोक का माहौल है। पड़ोसियों ने बताया कि कल्लू शांत स्वभाव का व्यक्ति था, लेकिन पारिवारिक तनाव के कारण वह काफी उदास और चिंतित रहने लगा था। स्थानीय लोग इस दुखद घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 5

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: