


नवगछिया । 06 अप्रैल 2025 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पति साकिन थाना नवगछिया चौक निवासी राजेश गुप्ता पिता नंदलाल साह उर्फ नंदकिशोर साह के द्वारा इनके साथ करीब 3 सालो से मारपीट, गाली-गलौज एवं प्रताड़ित किया जाता है। रविवार सुबह 07 बजे अपने बच्चों के साथ पूजा करने गौशाला मंदिर जाने के क्रम में महिला थाना के पास इनके पति द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौज किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या 17/25, धारा-85/115(2)/126(2)/352/109/352(2)/3(5) बी
एनएस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए साकिन थाना नवगछिया निवासी राजेश गुप्ता पिता नंदलाल साह उर्फ नंदकिशोर साह को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
