नवगछिया : रँगरा थाना क्षेत्र के सहोरा निवासी गुड़िया देवी ने गुरुवार को अपने पति प्रमोद रजक के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए रँगरा थाना में आवेदन दिया है।
गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि 11 जुलाई को घर की मामूली बात पर पति प्रमोद रजक ने लात-घूसों और लाठी-डंडे से बेरहमी से उनकी पिटाई की। पति ने धमकी दी कि अगर केस मुकदमा करोगी तो जान से मार देंगे। डरी सहमी और जख्मी महिला किसी तरह रँगरा थाना पहुंची और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
रँगरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।