

कहलगांव (भागलपुर)।
घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में 10 जनवरी को मनीष कुमार मंडल की 18 वर्षीय पत्नी रानी कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में मृतका के पिता ने घोघा थाना में मनीष कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। सोमवार को घोघा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या के आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।