


रंगरा पुलिस ने घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, मायागंज रेफर
नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ढाला रेलवे ट्रैक के पास रविवार रात एक युवक को गंभीर हालत में पड़ा पाया गया। युवक की पहचान रंगरा थाना के चापर निवासी स्वर्गीय बोढ़न यादव के पुत्र नीलेश यादव उर्फ फेको यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया
रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को उठाया और तत्काल इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पत्नी से झगड़े के बाद ट्रेन से कटने की कोशिश
स्थानीय लोगों के अनुसार, नीलेश का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह आक्रोश में आकर ट्रेन से कटने के लिए रेलवे ट्रैक पर चला गया। इसी दौरान ट्रेन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घायल युवक का इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
