

भागलपुर: बीते दिनों हवाई अड्डा मुख्य गेट के पास जदयू के सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों के साथ की गई मारपीट और गाली-गलौज की घटना के बाद शहर के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विरोध जताया। इस घटना में दो पत्रकार, कुणाल शेखर और सुमित कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना स्थल हवाई अड्डा मुख्य गेट के पास कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग एकजुट होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए। भाजपा की प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट और नगर निगम की पार्षद प्रीति शेखर, भाजपा नेता मृणाल शेखर और डॉ. विनय गुप्ता ने घटना की निंदा करते हुए पत्रकारों के समर्थन में लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने आंदोलन में आम लोगों से भी समर्थन की अपील की।

बता दें कि इस घटना को लेकर तिलकामांझी थाने में दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया था, जिसमें जदयू के सांसद अजय मंडल को मुख्य आरोपी बताया गया था। सांसद ने भागलपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जहां उन्हें जमानत मिल गई, जबकि घायल पत्रकार सुमित कुमार का इलाज मायागंज अस्पताल में जारी है।