

घटना के विरोध में जिले भर के पत्रकारों ने सैंडिस मैदान ने की बैठक
नवगछिया। 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डा गेट के सामने भागलपुर सांसद अजय मंडल व उनके गुर्गों के द्वारा भागलपुर के दो वरिष्ठ सम्मानित पत्रकारों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना के चार दिनों बाद भी भागलपुर पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की जांच व कार्यवाई नही करने को लेकर जिले भर के पत्रकारों के बीच भारी रोष व्याप्त है। वही इस घटना के विरोध में रविवार को जिले भर के सैकड़ो पत्रकाराें ने जयप्रकाश उद्यान में बैठक की।

इस बैठक में तय हुआ कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा किए गए जांच के विषय मे जिला प्रशासन से मिलकर बात कर कार्यवाई की मांग करेंगे। पत्रकारों ने कहा घटना के पांच दिन हाेने के बाद भी पुलिस ने अबतक इस मामले में किसी प्रकार की जांच व कार्यवाई नहीं की है। वही पत्रकाराें का पुलिस-प्रशासन पर आराेप है कि घटनास्थल पर मौजूद दर्जनों पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में सांसद व उनके गुर्गों ने दाे पत्रकाराें काे दाैड़ा-दाैड़ाकर मारपीट किया है।

जबकि मारपीट का लाइव वीडियाे साेशल मीडिया पर हुआ है। इसके बाद भी पुलिस ने सांसद का एफआईआर पहले दर्ज की और पत्रकाराें के आवेंदन पर काउंटर केस कर दिया। जबकि सांसद से पहले पत्रकाराें ने तिलकामांझी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। थानेदार द्वारा आवेदन बदलकर दूसरा आवेंदन बनवाया और रात 12 बजे के बाद केस दर्ज किया गया। जिससे केस की तारीख ही बदल गई।

पत्रकाराें ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर जहां देश भर के मीडिया जगत में चर्चा छिड़ी हुई है, वहीं सांसद ने सामान्य ताैर पर भी इस घटना में खेद नहीं जताया। इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में शामिल हाेने के लिए उन्हाेंने काेर्ट से जमानत भी ली। सबकुछ इतनी जल्दी सांसद के मामले में पुलिस-प्रशासन ने करवाया कि आम लाेगाें के मामले में ताे कई दिन बाद भी एफआईआर की काॅपी काेर्ट नहीं पहुंच पाती है।

इसके चलते संबंधित व्यक्ति काे जमानत नहीं मिल पाती है लेकिन सांसद के मामले में सत्ताधारी दल के नेताओ से लेकर प्रशासनिक महकमे ने भी खूब मदद की। इस दाैरान पत्रकाराें ने अपने संगठन काे मजबूत करने की भी रणनीति बनाई।

इस माैके पर वरिष्ठ पत्रकार मनाेज गुप्ता, संजय कुमार, त्रिपुरारी, मदन झा, दीपक नाैरंगी, मिलिंद गुंजन, राजकुमार, विद्यासागर, कांतेश, अश्विनी कुमार, संजय कुमार, सुबाेध कुमार, श्याम सिंह, अजय कुमार, इशु, इनामउद्दीन, विकास सिंह, शिवम, नीतीश, अमरजीत कुमार, अमन कुमार यादव, आर्यन, बालमुकुंद, अरविंद कुमार, वरुण बाबुल, शमशीर, राहिल समेत लगभग 90 प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बैठक में उपस्थित थे।