


नारायणपुर : प्रखंड के स्थानीय पत्रकार राजेश भारती के माता 65 बर्षीय का निधन बुधवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे ह्दयगति रूकने से हुआ. उन्होने अपने पीछे अधिवक्ता पति विमल कुमार त्रिवेणी सहित तीन पुत्र से भरापूरा परिवार छोङ गई. देर शाम नारायणपुर गंगा घाट पर दाहसंस्कार किया गया.
