बिहपुर- बुधवार को नवगछिया एसपी एसके सरोज बिहपुर थाना निरक्षण करने पहुंचे थे.इसी बीच खबरों के तहतक के पत्रकार सबरार आलम के पिता इबरार आलम ने नवगछिया एसपी एसके सरोज से न्याय की गुहार लगाने लगे. इबरार आलम ने बिहपुर थाना में एसपी एसके सरोज को लिखित आवेदन दिया.अपने आवेदन में बिहपुर प्रखंड के उपप्रमुख एनामुल को नामजद करते हुए अपने आरोप में कहा की प्रखंड कार्यालय परिसर में हो रहे धरना प्रदर्शन में मैने सच्चाई उजागर करने का काम किया,
जिस के बाद उपप्रमुख इनामुन ने मुझपर झूठा केस कर जान से मारने की धमकी भी दी.जिसके बाद नवगछिया एसपी एसके सरोज ने थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को त्वरित करवाई करते हुए न्याय सम्मत कार्य करने का आदेश दिया। बता दें कि बिहपुर उपप्रमुख एनामुल ने सबरार आलम पर फर्जी पत्रकार होने का आरोप लगाते हुए छवि बिगड़ने की बात कही थी. जिसके बाद पत्रकार ने अपने पत्रकार होने के सभी दस्तावेज को सार्वजनिक भी किया है.