


बिहपुर – प्रखंड के दिवंगत पत्रकार आशीष कुमार उर्फ गौरव के परिजन से शनिवार को बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने उनके परिजन से मिलकर संत्वाना दिया. उन्होंने बताया कि गुरूवार की रात उनका सङक दुर्घटना में मौत हो गया था। वह मृदुभाषी, मिलनसार और हमलोगों के सुख दुख में खङा रहने वाले व्यक्तित्व का पहचान था.उनके जाने से हमलोग आहत है.मौके पर दिनेश यादव, शशिभूषण यादव, कुमार गौरव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
