


रंगरा – आसन्न पैक्स चुनाव के लिए रंगरा चौक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद पर दो दावेदारों ने पर्चा भरा है तो सदस्य पद पर कुल 8 दावेदारों ने अपना पर्चा भरा है. जानकारी देते हुए रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टीनटंगा दियारा से अध्यक्ष पद पर एक दावेदार ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बनिया वैसी पंचायत से सदस्य पद पर चार लोगों ने अपना पर्चा भरा है. मंदरौनी पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य पद पर 4 लोगों ने अपनी दावेदारी दी है.
