नवगछिया :- पौष पुर्णिमा मेले के सफल आयोजन को लेकर रंगरा प्रखंड के सहौरा मे आयोजित बीते कई वर्षों मां कौशल्या नाट्य कला परिषद के द्वारा तीन दिवसीय मेले के आयोजन के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कोसकीपुर सहौरा के मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह ने किया. संयोजक अशोक कुमार ने कहा रंगरा प्रखंड के प्रसिद्ध मेला मां कौशल्या मेले के आयोजन से आपसी प्रेम एकता भाईचारा के विचारों को बल मिलता है.
मेले का आयोजन पौष पुर्णिमा के मध्यरात्रि 6 जनवरी को प्रतिमा स्थापना के साथ तीन दिवसीय मेले का विधवित कार्यक्रम निर्धारित है. मौके पर
अशोक कुमार, प्रो शिव कुमार, दिवाकर सिंह, शुभम यादव, शैलेन्द्र सिंह, छविलाल यादव, विजय सिंह, रुपेश कुमार, भूदेव गुप्ता, राजदेव गुप्ता, विकाश यादव, बिलाश यादव, विनोद सिंह, विरेन्द्र यादव, राजो यादव, भीखो सिंह मेला कमेटि के सदस्य गण सहित मौजूद थे.