0
(0)

नवगछिया:- अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अन्तर्गत सहौरा गाँव में कोशी तट के समीप प्रसिद्ध मेले पौष पूर्णिमा में मां कौशल्या की पूजन एवं हवन आचार्य कौशल जी के द्वारा पंडित मुकेश शास्त्री, प्रभात शास्त्री,अर्जुन शास्त्री ने संपन्न कराया।

माँ कौशल्या के प्रांगण में अखण्ड रामधुन, दुर्गा पाठ के बाद रामायण पाठ, माँ कौशल्या नाट्य कला परिषद की ओर से जारी है। वहीं शुक्रवार को दो दिवसीय महादंगल का शुभारंभ हुआ।

जिसमें
मध्यप्रदेश प्रदेश के पहलवान रिशू यादव, विपिन पहलवान ने अपने करतब दिखाए। वहीं दूसरी और महिला पहलवानों में से बनारस की बबली यादव, दिल्ली की खुशबू ने कुश्ती में अपने करतव दिखाकर सबको हैरान कर दिया। दोनों पहलवानों ने जबरदस्त कुश्ती के साथ नारी शक्ति का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। कुश्ती में सभी सफल पहलवानों को मेला कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस बाबत श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने मेला की सराहना करते हुआ कहा कि सभ्यता एवं संस्कृति के साथ जुडाव बदलते युग में भी मेला ,पूजन सहित कार्यक्रम का होना प्रशंसनीय है।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह संयोजक अशोक कुमार, उद्घोषक शिव कुमार, निर्णायक मंडली के भूदेव यादव, पूर्व मुखिया महेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, दिवाकर सिंह, इंद्रधभूषण सिंह, उपमुखिया विकास कुमार ,छविलाल यादव, वीरेन्द्र गुरूभाई का सक्रिय योगदान रहा है।
मेला कमेटी की और शनिवार को विर्जसन सहित कुश्ती का फाइनल मुकाबला होगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: