नवगछिया:- रंगरा प्रखंड अन्तर्गत सहौरा पंचायत में कोशी तट के समीप पौष पूर्णिमा मेले में मां कौशल्या की पूजन एवं हवन के बाद आचार्य कौशल जी के संरक्षण में पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा पूजन विसर्जन के पश्चात शनिवार को स्मृतिशेष दरोगा प्र० यादव की याद में दो दिवसीय महादंगल का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश प्रदेश के पहलवान रिशु यादव व भवानीपुर के विपिन पहलवान ने अपने जौहर दिखाए।
पुरूष वर्ग में फाइनल में अक्षय पहलवान ने तो महिला पहलवान में बनारस की बबली यादव एवं दिल्ली की खुशबू ने पहनी पहलवानी के करतव दिखाकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। कुश्ती में सफल पहलवान को मेला कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस बाबत साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि मां कौशल्या के पूजन मात्र से ही कोसी नदी अपना रौद्र रूप ना दिखा पाऐ और मां का पूजन युगों युगों तक होता रहे यहि श्रद्धालुओं की कामना है।
वहीं माँ कौशल्या मेला के मेले में स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशन में महाप्रसाद का भोग लगाया गया।
मौके पर दंगल में अतिथि के रूप में पूर्व राजद प्रत्याशी शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, संजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि सह संयोजक अशोक कुमार, उद्घोषक शिव कुमार, निर्णायक मंडल के भूदेव यादव, पूर्व मुखिया महेन्द्र प्र० यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, बलराम यादव, रूपेश कुमार, प्रदीप,रविरंजन कुमार, दिवाकर सिंह, इंद्रभूषण सिंह, उपमुखिया विकास कुमार ,सुवोध, वरूण यादव,छविलाल यादव, वीरेन्द्र गुरूभाई सहित मेला कमेटी के सदस्यों के अलावे हजारों ग्रामीणों मेला देखने जुटे रहे।