


नवगछिया:- अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेला का आयोजन रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में मां कौशल्या नाट्य कला परिषद के द्वारा विगत कई वर्षो से लगातार जारी है मां कौशल्या का भव्य पुजनोंउत्सव होता रहा है, वहीं कौशल्या नाट्य कला परिषद के संरक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पौष पूर्णिमा के मध्य रात्री सोमवार को प्रतिमा की स्थापना के साथ पुजन -भजन का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा ||
