नवगछिया: अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध कोसी मेले का आयोजन रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में पौष पूर्णिमा के अवसर पर हुआ। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां कौशल्या की प्रतिमा का पट खुला। पंडित कौशल जी, पंडित कपीश चंद्र मिश्रा, नीरज झा और आदित्य झा के नेतृत्व में पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
तीन दिवसीय मेले की शुरुआत गांव के ग्रामीणों और आयोजन समिति के सहयोग से हुई। मेले के संरक्षक अशोक यादव ने मां कौशल्या के पूजन को विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य आकर्षण 14 और 15 जनवरी को होने वाली महादंगल प्रतियोगिता है।
मेला से भाईचारे को बढ़ावा
श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि यह मेला आपसी संबंध, प्रेम, भाईचारा और एकता की भावना को मजबूती देता है।
इस अवसर पर भूदेव यादव, प्रो. शिव कुमार, दिवाकर सिंह, राजू यादव, राकेश रमण, शुभम यादव, विनोद सिंह, वीरेंद्र गुरु भाई और मनीष कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।