


नवगछिया थाना क्षेत्र बाबा विसुराउत सेतु पहुंच पथ के ओवरब्रिज के पास पावर ट्रांसमिशन लाइन के टावर में एंगल बदलने का कार्य हो रहा है. नवगछिया पावर ग्रिड एसडीओ ने बताया कि ओवरब्रिज के पास ट्रांसमिशन लाइन के टावर में कार्य हो रहा है. टावर के एंगल बदलने का कार्य हो रहा है. पावर ट्रांसमिशन लाइन में एक लाख 32 हजार वोल्ट का तार रहता है. इससे पावर ग्रिड को लाइन सप्लाई की जाती है. पावर ग्रिड से 33 हजार वोल्ट के तार से विद्युत उपकेंद्र को आपूर्ति की जाती है. विद्युत उपकेंद्र से 11 हजार वोल्ट गांव में लगने वाले ट्रांसफार्मर को सप्लाई की जाती है.

