- पाया के नीचे कितना क्षति हुआ है इसको देखते हुए रिस्टोर या नए पाया का होगा निर्माण
बिहपुर : बिहपुर वीरपुर एनएच 106 मिसिंग लिंक पुल निर्माण के पाया संख्या 124 के धसान को लेकर स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. वहीं पुल के निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर इस संदर्भ में बताया कि पाय का निर्माण जिस सतह से किया जाना था. उक्त स्थल से किया गया. लेकिन उक्त स्थल पर पानी का तेज बहाव होने से उक्त सतह के मिट्टी में कटाव हो गया.
कटाव होने से पाया सिंक कर गया है. उन्होंने बताया कि पाया के नीचे कितना क्षति हुआ है इसका जायजा लिया जा रहा है. उक्त क्षति का जायजा लेने के बाद यह तय किया जाएगा कि उक्त पाया का रिस्टोर किया जाएगा या फिर वहां पर नए पाया का निर्माण कराया जाएगा. प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि इसको लेकर इंजीनियर की टीम को कार्य पर लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाया के धसान आने से कार्य मे कोई विलंब नहीं होगा. निर्धारित समय तक ही पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.