नवगछिया : पैक्स चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों में तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार की सुबह से होने वाले मतदान को लेकर सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराने के बाद भेज दिया गया. नवगछिया प्रखंड के तीन पंचायत ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा एवं जमुनिया पंचायत में पैक्स चुनाव होना है. इसको लेकर कुल 13 बूथ बनाए गए हैं.
ढोलबज्जा पंचायत में कुल पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां पैक्स अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव में पैक्स के कुल 1560 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खैरपुर कदवा पंचायत में चार बूथ बनाए गए हैं. यहां अध्यक्ष पद से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पैक्स के कुल 15 सौ मतदाता अपना मतदान करेंगे. जमुनिया पंचायत में चार बूथ बनाए गए हैं. यहां दो प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में हैं.
पैक्स के कुल 19 सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नवगछिया प्रखंड के निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर 13 पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. सुबह 6:30 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी जो शाम 4:00 बजे तक चलेगी.
सोमवार की शाम 5:00 बजे से मतगणना की भी प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. मतगणना को लेकर नवगछिया प्रखंड मुख्यालय स्थित वज्रगृह में तीन टेबल बनाए गए है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल में नवगछिया, रंगरा, इस्माईलपुर, गोपालपुर, खरीक, बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 61 मतदान केंद्र बनाए गए है.