


नारायणपुर : प्रखंड के पाँच पैक्स नगरपारा उत्तर,आशाटोल, सिंहपुर पूरब,रायपुर भवानीपुर, बलाहा के लिए आज से पर्चा दाखिल होगा. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस 5 पैक्स में कुल 6,215 वोटर है चुनाव के लिए 15 बूथ बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 2 फरवरी तक नामांकन होगा. 3 फरवरी से 4 फरवरी तक नामांकन पत्रों का समीक्षा और जांच होगा. 6 फरवरी को नामांकन पत्र वापस भी ले सकते हैं और इसी दिन सूची सहित चुनाव चिन्ह भी अभ्यर्थी को दिया जाएगा 15 फरवरी को चुनाव होगा.
