5
(1)

  • पैक्स अध्यक्ष पर ₹14000 कमीशन मांगने का आरोप

खरीक – खरीक के कठैला गांव निवासी किसान अमरजीत चौधरी ने तेलघी गांव के पैक्स अध्यक्षत राजेश कुमार के विरूद्ध गेंहू की बिक्री किये जाने के बाद बतौर कमीशन में ₹14000 मांग करने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. किसान अमरजीत चौधरी का कहना है कि 13 जून को उन्होंने बिहार सरकार के नियमानुसार सरकारी न्यूनतम मूल्य ₹1975 प्रति कुंतल की दर से 80 कुंतल गेहूं की बिक्री किया था. उस समय पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि गेहूं से पुत्ती साफ करने के एवज में ₹1500 लगेगा. अमरजीत का कहना है कि उसने ₹1500 दे भी दिया फिर 24 जून को गेहूं का कुल मूल्य उनके पिताजी के खाते में आ भी गया. किसान का आरोप है कि 26 जून को राजेश कुमार ने उनके मोबाइल पर फोन किया और कहा कि आपके यहां मेरा कमीशन प्रति कुंतल ₹175 के हिसाब से ₹14000 निकल रहा है जिसे आप पहुंचा दें. किसान का कहना है कि मैंने इस बात का विरोध किया तो राजेश ने किसी भी तरह से रकम की वसूली कर लेने की बात कही. किसान का कहना है कि उसे डर है कि पैक्स अध्यक्ष उनके साथ कोई बेजा हरकत करेंगे. किसान ने थाने में आवेदन के साथ बात चीत का ऑडियो क्लिप भी जमा किया है. इधर पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि किसान के गेंहू में काफी पुत्ती था. जिसे उन्होंने ₹175 प्रति कुंतल की दर से मजदूरों से साफ करवाया था. रकम मजदूर मांग रहे हैं जिसने मेहनत किया है. इधर खरीक के थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों से बात चीत की जा रही है तो मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गयी है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: