


नारायणपुर – जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव में मंगलवार को बिहार पेंशनर समाज नारायणपुर शाखा का चुनाव जिला पर्यवेक्षक बिशुनदेव दास की देखरेख में संपन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष बलाहा गांव के महेन्द्र सिंह कुशवाहा, सचिव भवानीपुर के सनातन सिंह, उपाध्यक्ष रामाश्रय चौधरी व सिंकदर शर्मा, संयुक्त सचिव रत्नेश मिश्रा व कोषाध्यक्ष महेश्वर ठाकुर को चुनाव सर्वसम्मति से चुना गया.मौके पर भवानीपुर, बलाहा, नारायणपुर, मौजमाबाद सहित अन्य गांव के पेंशनर मौजूद रहे.
