नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार कल्याण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए. बैठक में सोमवार से प्रथम फेज से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों एवं सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर के कोरोना का टीकाकरण को लेकर समीक्षा की गई.
नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने बताया कि नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा, जमुनिया स्वास्थ्य उप केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र साहु परवत्ता, में शिविर लगा कर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा. डॉ बरुण कुमार ने कहा कि ये टीकाकरण वैसे लोगों को लगाया जाएगा जिनकों वृद्धा पेंशन मिलता है.
वहीं डॉक्टर बरुण ने कहा कि उन लोगों को वृद्धा पेंशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर पेंशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर आएंगे उनका टीकाकरण किया जाएगा. पेंशनर का लाइफ सर्टिफिकेट भी इस दौरान हो जाएगा. इसको लेकर इस कार्य मे विकास मित्र को भी लगाया गया है.