नवगछिया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के द्वारा गुरुवार को नवगछिया जेल में तैनात सिपाही नीरज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही नीरज कुमार शर्मा की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर किया गया है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा इसी माह में हुआ था। जिसका पेपर लीक हो जाने के बाद उसे रद्द कर दिया गया। सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की यूपी एसटीएफ जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में नवगछिया जेल में कार्यरत जेल सिपाही नीरज शर्मा को उन्होंने हिरासत में लिया और उसके मोबाइल की चैटिंग के आधार पर उसे अपने साथ यूपी ले गया है। नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा इस गिरफ्तारी और छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार शर्मा का मोबाइल में कई तरह के साक्ष्य मिले है। नीरज कुमार शर्मा बेतिया जिला का रहने वाला है वह वर्ष 2015 में जेल सिपाही में भर्ती हुआ था। नवगछिया एसपी पुरन झा ने बताया कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में जेल सिपाही की गिरफ्तारी हुई है। उसे यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।
पेपर लीक मामले में नवगछिया जेल में तैनात सिपाही नीरज शर्मा को यूपी एसटीएफ़ ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 1, 2024Tags: Pepar lik