

बिहपुर: रविवार को प्रखंड के कन्या इंटरस्तरीय स्कूल सोनवर्षा में भागलपुर जिला पेशनर समाज के बिहपुर ईकाई का वार्षिक अधिवेशन सह पेशनर दिवस समरोह आयोजित हुआ।जिसकी अध्यक्षता बिहपुर ईकाई उपाध्यख्ज्ञ गीता प्रसाद चौधरी व संचालन सचिव विवेकानंद चौधरी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य प्रेमवंद पांडेय ने किया।वहीं समारोह का उद्घाटन ग्रामीण सह मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति एके राय समेत ग्रामीण अजय उर्फ लाली कुंवर,जिला सचिव विशुनदेव दास,संयुक्त सचिव सिंकंदर राय,जर्नदन प्रसाद दास,संगठन सचिव विश्वनाथ प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष उदयकांत मिश्र,उप सभापति अलाउद्दीन खिलजी व पटना निदेशक परिषद के सदस्य एके सिंह आदि ने सुयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।इस मौके पर सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त करने वालों को पेंशनर समाज से जुड ने को कहा गया।वहीं बता मार्च या गया कि एक जनवरी 07 से 31 मार्च17 तक पेंशनरों का ग्रेड पे ल्रबित/बाकी है।जिसको लेकर कोर्ट में केस किया गया था।वह केस खुल गया है।पेंशनरों ने कहा कि इस पर जल्द ही अब जो भी फैसला आएगा वो हमारे पक्ष में ही आएगा।क्योंकि हमारा दावा व मांग काफी मजबूत है।यह भी बताया गया कि एमएसीपी लाभ भुतनान का भी आदेश हो चुका है।इसके लाभ के लिए पेंशनर समाज द्वारा जरूरी प्रक्रिया की जा रही है।इस मौके पर सभी अतिथि समेत पेंशनरों व मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड को माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मानित भी किया गया।वहीं सचिव विवेकानंद चौधरी द्वारा सभी अभिनंदन कर बीते वर्ष के आय/व्यय का ब्यौरा भी सुनाया गया।वहीं व्यवस्था संचालन में कोषाध्यक्ष मणिभूषण सिंह,सभापति रामनरेश चौधरी,मिथिलेश कुमार राय,रामविलाश कुंवर,अाद्या भवानी देवी व मु.जमीर उद्दीन आदि का सक्रिय योगदान देखा गया।
