तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पीजी के अलग-अलग विभागों में खाली सीटों पर नामांकन को लेकर पिछले 4 दिनों से जन अधिकार पार्टी और आयशा के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य गेट के समीप अनशन किया जा रहा है | इस दौरान अनशन स्थल पर दोनों पार्टियों के छात्र-छात्राएं रात दिन जमा है | प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं का कहना है कि वे सभी छात्र हित के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.
बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं कर रहा है ,साथ ही रात्रि में अनशन स्थल पर छात्राओं के रहने के बावजूद ना तो कोई महिला पुलिस बल और ना ही पुरुष बाल की तैनत्ती की गई है, जिसके कारण अनशन स्थल पर किसी भी तरह की अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है | प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को पूरी नहीं करता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा ।