


नवगछिया : पे फोन से लोगों को चुना लगा रहे आरोपित को दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. आरोपित मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज निवासी सुशील कुमार है. सुशील कुमार ने बर्तन दुकान से 8400 रूपये का बर्तन का खरीद किया. बरतन दुकानदार को 8400 रूपये का पे फोन कर दिया. मोबाइल पर पे फोन भुगतान सक्सेफुल दिखा रहा था. किंतु बरतन दुकानदार के खाते में रूपया नहीं गया. रिया स्टुडियों के यहां भी 3050 रूपये पे फोन पर भुगतान किया. किंतु खाते में रूपये नहीं आया. दुकानदार ने सुशिल कुमार को पकड़ कर ढोलबज्जा थाना की पुलिस के हवाले किया. ढोलबज्जा थाना की पुलिस जांच कर रही है.

